CM Yogi के आदेश Kanpur में हवा-हवाई, सड़कों को गड्डामुक्त करने के दावे झूठे, बगिया क्रांसिंग से केसा चौराहे तक जानलेवा गड्डे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में बगिया क्रासिंग-केसा चौराहा तक 50 गड्डे।

सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश कानपुर में हवा-हवाई साबित हो रहे है। यहां बगिया क्रासिंग से लेकर कैसा चौराहे तक करीब 50 गड्ढे है।

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के दीपावली से पहले सड़कों को गड्डामुक्त करने के आदेश के बाद भी कल्याणपुर आवास विकास की कुछ सड़कें टूटी हुई है। बगिया क्रॉसिंग से लेकर केसा चौराहे तक सड़क का बुरा हाल है। जिसमें करीब 50 से अधिक गड्डे राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं।

करीब एक किलोमीटर का यह सड़क का टुकड़ा आवास विकास की साख पर लंबे समय से दाग लगा रहा है। ऑफिस के गेट से लगी हुई इस सड़क को देख इसके द्वारा अपने क्षेत्र की सड़कें चमकाने के दावे और वादे हवा हवाई होते नजर आ रहे हैं।     

आवास विकास परिषद ने यहां केशवपुरम और आंबेडकरपुरम नाम से दो आवासीय योजनाएं विकसित की हैं। स्थानीय निवासी अकरम, विनोद सिंह, डीपी द्विवेदी ने बताया कि यहां करीब ढाई लाख से अधिक लोग रहते हैं।

जीटी रोड से जोड़ने के लिए आवास विकास ने 30 मीटर चौड़ी दो लेन सड़क का निर्माण कराया था जो बगिया क्रॉसिंग जीटी रोड से सटी हुई है। इस सड़क से दिनभर में कई हजार वाहनों का आनाजाना है। लेकिन सड़क के गड्डे आवागमन में मुसीबत बने हुए हैं।

कई स्थानों को जोड़ती है सड़क  

स्थानीय अशोक सिंह, देवेंद्र ने बताया कि बगिया क्रॉसिंग से आवास विकास ऑफिस से लेकर केसा चौराहे तक दोनों ओर यह सड़क कई स्थानों को जोड़ती है। बगिया क्रॉसिंग से जीटी रोड और बिठूर आदि के साथ केसा चौराहे से विजय नगर, पनकी के आदि को जोड़ती है। जिसपर हजारों लोगों का आवागमन है। इसको जल्द बनाए जाने की मांग की गई है।

संबंधित समाचार