भीमताल: शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन, भव्य कलश यात्रा निकाली

भीमताल: शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन, भव्य कलश यात्रा निकाली

भीमताल, अमत विचार। श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर कसियालेख में शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया है। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में कलश यात्रा निकाली और पुरूष हाथ में धर्म पताका लिए महादेव के जयघोष के साथ आगे बढ़े तो पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इधर भक्तों में खासा उत्साह नजर आ रहा है तो वहीं पर्यटकों ने भी कथा अमृत का रस चखा। व्यास आचार्य श्री कृष्णानंद शास्त्री द्वारा यज्ञ का संचालन किया जा रहा है।

इस शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन धारी ब्लॉक की करीब दस ग्राम सभाओं चौखुटा, बना, सुनकिया, सूपी, गजार, मझेड़ा, परबड़ा, पोखराड व झांझर द्वारा संयुक्त रुप से किया जा रहा है। यज्ञ के यजमान परिवार देवेंद्र सिंह, तारा सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्रवासियों के परस्पर सहयोग से इस कथा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आगामी दस दिसंबर को भव्य भंडारा और प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस मौके पर दुर्गा सिंह, हयात सिंह, जगत सिंह, हरेंद्र सिंह, पूरन भगत, डूंगर सिंह सहित आचार्य  हरिओम जोशी, धीरज पांडे ,मोहित, पंकज, यतिन आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Bareilly: प्यार पाने के लिए कोर्ट में दे बैठे फर्जी दस्तावेज, दोनों पर उलटा पड़ा दांव, प्रेमी-प्रेमिका पर FIR
कानपुर में छात्रा की गोली लगने से मौत का मामला: दो पुरुषों पर टिकी जांच, जीएसआर रिपोर्ट का इंतजार
अयोध्या: समाजवादी अधिवक्ता सभा की बैठक में मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर हुई मंथन, जिलाध्यक्ष ने की यह अपील
कानपुर में पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी, गला दबाकर हत्या का किया प्रयास: पीआरवी ड्राइवर और होमगार्ड को भी पीटा
US: 'हमें न्याय चाहिए' और 'हिंदुओं की रक्षा करो', बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ व्हाइट हाउस से 'यूएस कैपिटल' तक निकाला गया मार्च 
अमेठी: बारात में शामिल होने गए युवक की गला रेट कर हत्या, शव को खेत में फेंका, इलाके में सनसनी