मुरादाबाद : सिनेमाघरों में भीड़, युवाओं को खूब पसंद आ रही फिल्म एनिमल

उत्साह : मालिकों को फिल्म से अच्छे बिजनेस की उम्मीद, टिकटों की एडवांस बुकिंग

मुरादाबाद : सिनेमाघरों में भीड़, युवाओं को खूब पसंद आ रही फिल्म एनिमल

मुरादाबाद,अमृत विचार। महानगर के सिनेमाघरों में शुक्रवार को फिल्म एनिमल देखने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ी। इसे लेकर युवाओं में उत्साह दिखा। वे फिल्म की तारीफ करते नजर आए। महानगर के वेव मॉल, पीवीआर सिनेमा और मिगलानी जैसे- प्रमुख सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। फिल्म के शो की बुकिंग हाउसफुल रही।

वेव मॉल के प्रबंधक भूपेंद्र बाली ने बताया कि बीते कुछ माह सिनेमाघरों के लिए अच्छे रहे हैं। इस साल कुछ बड़ी फिल्म रिलीज हुई हैं। इनसे सिनेमाघरों के कारोबार में तेजी आई है। पठान, गदर-2, टाइगर-3 ने सिनेमा प्रेमियों को सिनेमाघरों तक आने के लिए मजबूर किया है। अब एनिमल फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह है। रविवार तक शो के टिकटों की बुकिंग हो चुकी है।

पठान से लौटी सिनेमाघरों में रौनक
कोरोना काल के बाद लोगों की पसंद बदल गई थी। लोग ओटीटी को प्राथमिकता दे रहे थे। सिनेमाघर खुलने के बाद भी लोग इनमें फिल्म देखने से कतरा रहे थे। उधर, बाहुबली के बाद साउथ फिल्मों का क्रेज बढ़ना। इसके बाद बॉलीवुड के बुरे दिन शुरू हो गए। 2023 बॉलीवुड और सिनेमाघरों के लिए अच्छा रहा। वेव सिनेमा के प्रबंधक ने बताया कि शाहरुख खान की फिल्म पठान को महानगर के लोगों ने खूब पसंद किया। पठान ने हिंदी फिल्म की वापसी कराई। इसके बाद सन्नी देओल की गदर ने सिनेमाघरों को अच्छा बिजनेस दिया। इसके बाद जवान भी खूब चली, अब एनिमल से सिनेमा प्रबंधकों को खूब उम्मीद है। पहले दिन एनिमल इनकी उम्मीद पर खरी उतरी है। उम्मीद है फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी।

3 दिन पहले से शुरू हुई टिकट बुकिंग
पहला शो देखने के लिए लोगों में उत्साह अधिक रहा। इसके लिए लोगों ने सिनेमाघरों में तीन दिन पहले ही टिकट बुक कर लिए थे। वेव मॉल में फिल्म देखने वाले राहुल चौधरी, अंकुर, अंकित ने बताया कि फिल्म बहुत अच्छी है। इसको आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। फिल्म की कहानी और अभिनेता रणबीर कपूर की एक्टिंग दोनों ने गदर मचाया है। बॉबी देओल ने कमबैक से फिल्म में दिल जीत लिया। उन्होंने खलनायक की भूमिका बहुत अच्छे से निभाई है। नायिका रश्मिका की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला धुआं घोल रहा हवा में जहर

 

ताजा समाचार

अमित शाह ने सीआरपीएफ जवानों को दी स्थापना दिवस पर बधाई
बलिया में भीषण सड़क हादसा: हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी पिकअप, एक छात्र की मौत, कई घायल
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव
प्रयागराज: चप्पल, पर्स छोड़कर नए पुल से युवती ने लगाई छलांग, खोजबीन में जुटी पुलिस
APJ Abdul Kalam की पुण्यतिथि आज: CM योगी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि, कहा- कीर्तिमानों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
पीलीभीत: लेखपाल साहब ने लगाई ये कैसी रिपोर्ट! शुरू होते ही रुक गया एमआरएफ सेंटर का निर्माण.., पहले कहां थे जिम्मेदार