Hamirpur News: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- महात्मा गांधी ने रामधुन गाकर देश को आजाद कराया, ये भी कहा
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हमीरपुर पहुंचें।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हमीरपुर पहुंचें। इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने रामधुन गाकर देश को आजाद कराया।
हमीरपुर, अमृत विचार। दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित राम कथा के उद्घाटन समारोह में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद उपस्थित रहे, जिसमें उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर राम कथा कथा का शुभांरभ किया और साथ ही कथा वाचक कौशल जी महाराज आशीर्वाद लेकर दिव्य प्रेम सेवा मिशन संस्था के साथ अपने जीवन के अनुभव को साझा किया।
हमीरपुर जिले के लोदी पुर निवादा गांव में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डा आशीष सिंह गौतम द्वारा आयोजित श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। जिसमे देश के प्रसिद्ध कथा वाचक कौशल जी महाराज राम कथा द्वारा राम भक्तों को भक्ति विभोर करेंगे, कथा के प्रथम दिन पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 1 बजे निवादा पहुंचे।
जिनका स्वागत जिले के जनप्रतिनिधियों ने किया उसके बाद वह 1 बजकर 20 मिनट पर मंच पर पहुंचे। जहां पर शिव शंकर सिंह ने मौदहा की प्रसिद्ध चांदी की मछली भेंटकर उनका स्वागत किया। उनके बाद पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कथा में पहुंच राम भक्तों का मंच से स्वागत करते हुए बताया कि जिसके ऊपर भगवान राम की कृपा होती है वह अपने आप ही मंदिर जाने लगता है और भक्ति में डूब जाता है।
दिव्य प्रेम सेवा मिशन के साथ अपना अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि 27 वर्षो यह संस्था चल रही है। शुरुआत में इसकी शुरुआत एक झोपड़ी से हुई थी, लेकिन अब यह देश की बड़ी संस्थाओं में से एक जो बड़े बड़े मानव कल्याण के कार्य करती है और साथ में उन्होंने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल का अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके जीवन सबसे अच्छा स्वर्णिम समय था।
जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर के पक्ष मे फैसला आया था। अंत में उन्होंने बताया कि जिस प्रकार गांधी की के भजन रघुपति राघव राजा राम से देश की आजादी में सहयोग मिला उसी प्रकार यह हमीरपुर के निवादा की धरती भी राम मय हो जाएगी। उन्होंने आशीष सिंह गौतम की मां का आशीर्वाद लिया और 2 बज कर 30 मिनट पर हेलीकॉप्टर से वापस लौट गए।
ये भी पढ़ें- UP: प्रेमी के लिए सात जन्मों तक साथ निभाने वाले पति का कत्ल... कानपुर की इन दो घटनाओं ने रिश्ते को किया कलंकित
