कुशीनगर : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, बाइक से लेने गए थे घर का सामान
कुशीनगर, अमृत विचार। जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुंदूर के दो युवकों की शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुंदूर निवासी आदित्य (18) पुत्र सुभाष और सुदामा (19) पुत्र हरिनारायण गांव के ही चौराहे पर शनिवार को सुबह बाइक से सामान लेने गए थे। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से दोनों घायल हो गए। दाेनों घायलों को एंबुलेंस से कप्तानगंज सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को युवकों को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें -देवरिया में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में ग्राम प्रधान बर्खास्त
