देवरिया में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में ग्राम प्रधान बर्खास्त 

देवरिया में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में ग्राम प्रधान बर्खास्त 

देवरिया, अमृत विचार। जिले के पथरदेवा विकास खंड में एक ग्राम प्रधान को फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में बर्खास्त कर दिया गया है। यहां जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि विकास खण्ड पथरदेवा के ग्राम पंचायत महुअवां खुर्दग्राम के ग्राम प्रधान प्रियंका खरवार को फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले मे बर्खास्त किया गया है। 

उन्होंने बताया कि प्रियंका खरवार द्वारा निर्वाचन के समय प्रस्तुत प्रमाण पत्र जनपद स्तरीय जाति संविक्षा समिति द्वारा निरस्त कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में जाति प्रमाण पत्रों के सत्यापन/संवीक्षा हेतु मण्डल स्तरीय समिति, गोरखपुर अपील प्रियंका खरवार बनाम जिलाधिकारी देवरिया व अन्य में कार्यालय आयुक्त, गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर द्वारा पारित आदेश द्वारा की गयी अपील बलहीन होने के कारण निरस्त कर दी गयी है। 

उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा रिट याचिका प्रियंका खरवार बनाम यूपी सरकार एवं अन्य में पारित आदेश के क्रम में प्रियंका खरवार का प्रत्यावेदन भी उपरोक्तानुसार निस्तारित कर दिया गया है और अपीलार्थी/वादिनी प्रियंका खरवार का जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति के आदेश को स्थगित करने विषयक प्रार्थना पत्र भी तद्नुसार निरस्त करते हुए निस्तारित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें -पुराने काले इतिहास को भुलाने का वक्त आ गया: अनुप्रिया पटेल