लखनऊ: बदमाशों ने चाकू से हमला कर युवक से लूटे नगदी और गहने

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/बीकेटी, अमृत विचार। इटौंजा थानाक्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप शुक्रवार रात बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर पांच हजार नगदी व चांदी की चेन और अगूंठी लूट ली। चीख पुकार सुन पहुंचे ग्रामीणों ने उसे सीएचसी भिजवाया जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। मामले में इटौंजा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।

इटौंजा के सुभाष नगर निवासी बबलू शोभित डीजे बैंड के यहां काम करता है। भाई सुरेन्द्र के मुताबिक शुक्रवार रात बबलू इटौंजा स्थित बैंड की दुकान पर रुपये लेने गया था। वीरेन्द्र ने उसे इटौंजा चौराहे के पास बुलाकर पांच हजार रुपये दिए। बबलू रुपये लेकर घर लौट रहा था। वह इटौंजा सीएचसी के पास पहुंचा तभी तीन बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। सिर व गले में गंभीर चोट आने से वह गिर पड़ा। चीख सुन आसपास के लोगों को आता देख बदमाश भाग निकले।

बबलू का ट्रॉमा में इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि इटौंजा सीएचसी के पास 25 सितंबर को भी बदमाशों ने इटौंजा के राम जानकी व उनकी बेटी अंशिका से पांच हजार रुपये नगदी व जेवर लूट लिए थे। दो माह बाद भी पुलिस अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी है। इंस्पेक्टर इटौंजा सर्वेश शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-फतेहपुर: बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा, मां-बेटे की मौत

संबंधित समाचार