China New Virus: चीन में फैली बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हैलट-उर्सला में बढ़े सांस और सिर दर्द के रोगी
चीन में फैली बीमारी को लेकर कानपुर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट।
चीन में फैली बीमारी को लेकर कानपुर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। हैलट-उर्सला अस्पताल में सांस और सिर दर्द के रोगी बढ़े।
कानपुर, अमृत विचार। सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों में सांस की तकलीफ, गले का संक्रमण, जुकाम व सिरदर्द की समस्या बढ़ गई है। चिकित्सकों के मुताबिक मौसम और प्रदूषण की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं। इस बीच चीन में फैले निमोनिया व इन्फ्लूएंजा को लेकर जिले में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है।
हैलट अस्पताल में मेडिसिन विभाग की ओपीडी में इन दिनों रोज 30 से 35 मरीज गले में खराश, सिर दर्द, उल्टी, सांस लेने में दिक्कत, खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं। जबकि एक सप्ताह पहले औसतन 20 ऐसे मरीज ही आ रहे थे।
उर्सला अस्पताल में भी 20 से 25 मरीज इलाज को पहुंच रहे हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के प्रो. ब्रजेश कुमार ने बताया कि दिन व रात के तापमान में बदलाव से लोग अधिक बीमार हो रहे हैं। शहर में फैले प्रदूषण की वजह से भी सांस रोगी बढ़े हैं।
इस तरह करें बचाव
उर्सला अस्पताल के निदेशक डॉ. जनार्दन बाबू ने बताया कि मौसमी बुखार व वायरस से बचाव के लिए कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है। हाथ को साबुन से धोएं, बीमार व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें, छींकते या खांसते समय मुंह व नाक को रुमाल से ढकें।
इन्फ्लूएंजा के लक्षण
- सिरदर्द, उल्टी और दस्त
2. खांसी, बुखार या ठंड लगना
3. मांसपेशियों या शरीर में दर्द
4. गले में खराश व नाक बहना
ये भी पढ़ें- Kanpur Airport से रिंग रोड को जोड़ने के लिए जल्दी ही भूमि का अधिग्रहण… NHI ने दो गांव किए चिह्नित
