मेरठ: हस्तिनापुर में युवक को गोलियों से भूना, खेतों में पड़ा मिला शव, पुलिस की लापरवाही से हत्या का आरोप
मेरठ, अमृत विचार। जनपद के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में एक युवक को गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया गया। जिसकी खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के लुकाधड़ी गांव में करीब दो साल पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के शख्स की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी।
इस बीच दोनों पक्षों के कई बार तमंचों के साथ वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। वहीं पिछले 4 दिनों से एक पक्ष लगातार थाना पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा था। इसको लेकर पीड़ित पक्ष शनिवार को आयोजित थाना दिवस में भी शिकायत देकर न्याय की गुहार लगा चुका है। लेकिन इसके बाद भी हस्तिनापुर थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन पीड़ित पक्ष लगातार पुलिस से मदद की गुहार लगाता रहा।
इस बीच रविवार सुबह करीब 10 बजे युवक का गांव के पास सरसों के खेत में शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मृतक युवक की अंकित के रूप में शिनाख्त हुई है। जिससे मृतक के परिजनों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। वहीं मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने पर जमकर हंगामा किया।
जिन्होंने थाने के गेट पर बैठकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी की लापरवाही से हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेती तो अंकित की हत्या नहीं होती, क्योंकि पिछले तीन दिनों से अनहोनी के डर से लगातार पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे थे।
मृतक के परिजनों के मताबिक पिछले तीन महीने से आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ तस्वीरें और वीडियो भी वायरल कर रहे हैं। लेकिन ऐसी हरकतें करने वाले करीब एक दर्जन लोगों में से सिर्फ एक के खिलाफ ही कार्रवाई करके इतिश्री कर ली गई। वहीं इस मामले में पीड़ित परिजनों ने थाना प्रभारी और हलका इंचार्ज के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि यह मामला राजपूत समाज से जुड़ा होने के चलते चौहान क्षत्रिय कल्याण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जयपाल सिंह गांव पहुंचे। जिन्होंने राजपूत समाज के सैकड़ों लोगों के साथ थाने पर थाना प्रभारी और संबंधित दरोगा को सस्पेंड किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
