हल्द्वानी: टल्ली दूल्हा बना माइकल शूमाकर, पार कर डाला डिवाइडर...आफत में पड़े ऑटो चालक और स्कूटी सवार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अपनी शादी की खरीदारी करने अल्मोड़ा से हल्द्वानी पहुंचा दूल्हा दारू पीकर टल्ली हो गया। इसके बाद उसने कार नैनीताल रोड पर दौड़ा दी। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर विपरीत दिशा से आई रहे ऑटो और स्कूटी सवार को चपेट में ले लिया। घटना में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार को सीज कर दिया है।

अल्मोड़ा के सेनन गांव निवासी प्रकाश सिंह बिष्ट की 10 दिसंबर को शादी होने वाली है और शादी की खरीदारी करने के लिए प्रकाश शनिवार को अल्मोड़ा से अपनी होने वाली पत्नी स्वाति, सास और साले के साथ हल्द्वानी अपनी कार यूके से पहुंचा था। बताया जाता है कि रविवार को खरीदारी के बाद प्रकाश ने जमकर शराब पी और फिर सभी के साथ अल्मोड़ा जाने के लिए निकला। हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जा रहा प्रकाश अभी जजी कोर्ट के पास पहुंचा था कि तभी उसने कार से नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर विपरीत दिशा में चली गई और सामने से आ रहे ऑटो संख्या यूके 04 टीए 9170 व स्कूटी संख्या यूके04 6708 को अपनी चपेट में ले लिया घटना में स्कूटी और ऑटो सवार दोनों बुरी तरह घायल हो गए।

सूचना मिलते ही भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानिक, एसआई संजय धोनी, कांस्टेबल प्रकाश बडाल व ललित मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में घायल ऑटो चालक बच्चीनगर नंबर 2 कटघरिया मुखानी निवासी राजेंद्र सिंह (38 वर्ष) व स्कूटी चालक चांदमारी काठगोदाम निवासी गौरव गोस्वामी (29 वर्ष) को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा। जहां पता लगा कि ऑटो राजेंद्र सिंह बिष्ट का बायां पैर फट गया और बाएं हाथ में फ्रेक्चर हो गया। जबकि स्कूटी चालक गौरव के बाएं हाथ की तीन उंगलियों में भी फ्रेक्चर हो गया। 

संबंधित समाचार