बरेली: उत्तराखंड की झलक दिखाने के लिए उत्तरायणी मेला की तैयारी तेज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली क्लब के मैदान में 13 से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाले 28 वें मेले में उत्तराखंड की झलक दिखाने के लिए उत्तरायणी जनकल्याण समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मेला के लिए पहली बार टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई है। उत्तराखंड और प्रदेश के कई शहरों के 130 स्टाल बुक किए जा चुके हैं। समिति की टीमें जल्द उत्तराखंड के कुमाऊं के शहरों के दौरे पर निकलेंगी।

उत्तरायणी मेला की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को मेला प्रबंध और समिति की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष अमित पंत की अध्यक्षता में उत्तराखंड भवन में हुई। महामंत्री मनोज पांडेय ने बताया कि जनसंपर्क के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है। टीमें शीघ्र उत्तराखंड के दौरों पर जाएंगी।

मेला प्रभारी भूपाल बिष्ट ने बताया कि अब तक 130 स्टाल बुक हो चुके हैं। सांस्कृतिक प्रभारी पूरन दानू ने बताया कि मेले में उभरते हुए स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा। टीमों से संपर्क लगभग हो चुका है। स्मारिका प्रभारी चंदन नेगी ने बताया कि इस बार स्मारिका कुछ अलग होगी। कोषाध्यक्ष कमलेश बिष्ट ने रसीदों का वितरण किया।

मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने बताया कि सभी पेमेंट समिति बार कोड से मंगवा रही है। वरिष्ठ सचिव विनोद जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय, रामेश्वर पांडेय, तारा जोशी, भुवन पाण्डेय, दिनेश चंद्र पंत, गौरव पांडेय, चंद्र प्रकाश, अम्बा दत्त मठपाल, प्रकाश पाठक, आनन्द सिंह भंडारी, जगदीश सती, अजय बिष्ट, रामू चंद, दिनेश रौथाना, जगदीश आर्य आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: टेंडर की प्रक्रिया पूरी, 52 करोड़ से बनेगा टू लेन रोड

 

संबंधित समाचार