बरेली: शादी समारोह से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। आंवला थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय युवक रविवार शाम सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, आंवला थाना क्षेत्र में दुगोई ग्राम पंचायत के मदपुरी मजरा के रहने वाले 30 वर्षीय राकेश अपने साढ़ू की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस दौरान रविवार शाम वापस घर लौटते वक्त तेज रफ्तार बेकाबू टैंकर ने बाइक सवार राकेश को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में मातम पसर गया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि मृतक के परिवर में पांच बच्चे और पत्नी हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- बरेली: शाम के पांच बजते ही पुरुष भी खेतों पर नहीं जाते, दहशत में रह रहे शीशगढ़-शाही के लोग
