मुरादाबाद : कचहरी में रजिस्ट्री कार्यालय लाने को एडीएम से मिले अधिवक्ता

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कलेक्ट्रेट में रजिस्ट्री आफिस लाने के लिए एडीएम सिटी ज्योति सिंह से बातचीत करते दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना, महासचिव अभय कुमार सिंह व अन्य अधिवक्ता।

मुरादाबाद, अमृत विचार। रजिस्ट्री कार्यालय फिर से कचहरी में वापस लाने के लिए द बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह से मुलाकात की। उनसे अधिवक्ताओं, रजिस्ट्री कराने वालों, स्टैंप वेंडर्स आदि की समस्या बताकर इसे कचहरी में शिफ्ट कराने की मांग की।

अपर जिलाधिकारी नगर ने आश्वासन दिया कि इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना, महासचिव अभय कुमार सिंह, कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : साइकिल से खार दुंगला लेह फतह करने में जुटा युवा पर्वतारोही

संबंधित समाचार