Mast Mein Rahne Ka: 'मस्त में रहने का' का ट्रेलर रिलीज, इस उम्र में एक-दूसरे के प्यार में पड़े जैकी-नीना

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्राफ की आने वाल फिल्म 'मस्त में रहने का' ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 'मस्त में रहने का' की कहानी दो अकेले रह रहे बुजुर्ग जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता की है, जो बाद में एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। फिल्म 'मस्त में रहने का' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि पुलिस अकेले रह रहे बुजुर्ग को चोरी को लेकर आगाह करते हैं। 

https://www.instagram.com/p/C0a7eAaIUdK/

जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता के पड़ोस में रहने के लिए आते हैं। वह अपने पड़ोसियों के साथ सोशल होने की कोशिश में लग जाते हैं। उनकी मुलाकात नीना से होती है, जो मस्तमौला होने के साथ-साथ मुंहफट भी होती हैं। जैकी श्रॉफ चोर की तरह सर्वे करते हैं और नीना गुप्ता के घर के नीचे 10 दिनों तक खड़े रहते हैं। बाद में दोनो की दोस्ती हो जाती है। फिल्म में राखी सावंत भी नजर आएंगी। 

विजय मौर्य के निर्देशन में बनी 'मस्त में रहने का' में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, राखी सावंत के अलावा मोनिका पनवार और अभिषेक चौहान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ विज मौर्य ने इसका निर्माण और लेखन भी किया है। यह फिल्म 08 दिसंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:- इराक में अमेरिकी हवाई हमले में अर्धसैनिक बलों के पांच सदस्य की मौत

संबंधित समाचार