मिजोरम: सरकार गठन का दावा पेश करने का निर्णय, जेडपीएम करेगी बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

आइजोल। जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) मिजोरम में सरकार गठन का दावा पेश करने के बारे में निर्णय लेने के लिए अपने नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आयोजित करेगा। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जेडपीएम के नेता लालदुहोमा सोमवार दोपहर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से मिलने के लिए सेरछिप से आइजोल जा रहे हैं।

जेडपीएम के कार्यकारी अध्यक्ष के सपडांगा ने बताया, ''मिजोरम में सरकार गठन का दावा पेश करने के बारे में फैसला लेने के लिए नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी के निर्णय लेने वाले निकाय वैल उपा काउंसिल की बैठक संभवत: मंगलवार को होगी।''

निर्वाचन आयोग (ईसी) के अनुसार, विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान विपक्षी दल जेडपीएम मिजोरम में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। पार्टी 26 सीट जीत चुकी है और एक सीट पर आगे है। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने सात सीट जीत ली हैं और तीन अन्य पर आगे है, लेकिन उसके कई वरिष्ठ नेता या तो पीछे हैं या हार चुके हैं। 

ये भी पढ़ें - राज्यसभा में आप सदस्य राघव चड्ढा का निलंबन खत्म, विशेषाधिकार समिति की सिफारिश मंजूर 

संबंधित समाचार