कतुबखाना पुल: अफसर परेशान, कैसा पूरा होगा काम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। 15 जनवरी तक कुतुबखाना पुल का निर्माण कैसा पूरा होगा। इसको लेकर अब अफसर भी संशय में हैं। जिस धीमी गति से काम चल रहा है। उसे देखकर मार्च से पहले काम पूरा होने की संभावना कम ही दिख रही है। वहीं, स्मार्ट सिटी और सेतु निगम के अफसर भी कार्यदायी संस्था के ठेकेदार की ओर से कराए जा रहे कार्य से संतुष्ट नहीं हैं। कई बार चेतावनी के बाद ठेकेदार काम को लेकर गंभीर नहीं है।

पूर्व में हुए हादसों से सबक लेकर वर्तमान में कराए जा रहे कार्यों में भी सुरक्षा मानकों को लेकर कई बार हिदायत दी जा चुकी है। यह आलम तब है जब काम की धीमी प्रगति पर पिछले महीने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने भी नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था के एमडी अमित चोपड़ा को तलब कर लिया था। 15 जनवरी तक एमडी ने काम पूरा करने का नगर आयुक्त को शपथ पत्र दिया है। 

इधर, काम की रफ्तार को लेकर व्यापारियों के अलावा अब अधिकारी भी मान चुके हैं कि ठेकेदार इसी तरह से काम कराता रहा तो निर्धारित समय में काम पूरा नहीं हो पाएगा।

सेतु निगम के डीपीएम अरुण कुमार का कहना है कि काम में तेजी लाने के साथ ही सुरक्षा मानकों को लेकर ठेकेदार को निर्देश दिए जाते हैं, फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उच्चाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: महिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. यशवंत का हार्ट अटैक से निधन

 

संबंधित समाचार