हाल के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने जो हैट्रिक लगाई है, उसे वह संसदीय चुनाव में दोहराएगी: सीएम खट्टर

हाल के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने जो हैट्रिक लगाई है, उसे वह संसदीय चुनाव में दोहराएगी: सीएम खट्टर

सोनीपत। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हाल के विधानसभा चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी ने हैट्रिक लगाते हुए जो प्रचंड बहुमत हासिल किया है, उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले वर्ष मई में होने वाले आगामी संसदीय चुनाव में भी दोहराएंगे। 

उन्होंने यह भी दावा किया कि उसके चार महीने बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह की हैट्रिक लगेगी। मुख्यमंत्री आज सोनीपत में विकसित भारत संकल्प एवं जन संवाद यात्रा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के गतिशील नेतृत्व में केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में विश्वास व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की देश के लोगों के स्वर्णिम भविष्य की गारंटी है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों से सीधे बातचीत भी की। उन्होंने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सत्यापित डेटा के आधार पर सोनीपत जिले के 3000 पात्र लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन के वितरण की शुरुआत की। 

ये भी पढे़ं- मिगजॉम के कारण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, सरकार ने आठ राज्यों में अलर्ट किया जारी