अमरोहा : कॉल डिटेल से खुलेगा शिक्षिका की मौत का राज
पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर की पूछताछ, बाद में छोड़ा
अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। मंडी धनौरा क्षेत्र में वाजिदपुर के विद्यालय में तैनात बागपत की शिक्षिका की मौत के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया। कमरे में मिले शिक्षिका के दो मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली। इससे शिक्षिका की मौत का राज खुल सकता है। हालांकि उसके परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।
जिला बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के गांव इदरीशपुर निवासी मीनू पंवार (34) पुत्री विजेंद्र पाल सिंह मंडी धनौरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव वाजिदपुर के जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापिका थीं। वह गजरौला की टीचर्स कालोनी में सेवानिवृत्त एसआई आईसी यादव के मकान में किराये पर रहती थी। बताया गया कि रविवार रात किसी समय शिक्षिका ने बेड पर कुर्सी रखी और पंखे में दुपट्टे से फंदा बांधकर उस पर लटक गई। सोमवार सुबह मीनू को शहर की एमडीए कॉलोनी निवासी एक अन्य शिक्षिका के साथ अमरोहा में जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता के संचालन के लिए जाना था।
साथी शिक्षिका ने सुबह जब उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद शिक्षिका मीनू के कमरे पहुंच गई। आवाज लगाने पर भी मीनू के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इसके शिक्षिका ने मकान मालिक को जानकारी दी। कुछ ही देर में अन्य शिक्षक भी वहां पहुंच गए। खिड़की से देखा तो मीनू का शव फंदे पर लटका था। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों ने बृजघाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उधर, पुलिस शिक्षिका के दो मोबाइलों की कॉल डिटेल खंगाल रही है।
प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है। मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर ही पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो शिक्षिका की मौत से पहले रविवार देर रात अंतिम बार शिक्षिका की बात जिले के एक आला शिक्षाधिकारी, एक निजी स्कूल संचालक व सत्ता पक्ष के एक नेता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के भाई से हुई थी। इस कॉल डिटेल से कई लोग फंस सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : गोली चलाने वाले हिस्ट्रीशीटर को खोज रही थी पुलिस, आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर
