रामपुर : डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत
रामपुर/स्वार, अमृत विचार। डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना मिलने पर परिजनों मे कोहराम मच गया।
उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के थाना मंगलौर के गांव लिवा रेड्डी निवासी 51 वर्षीय हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार कई माह से स्वार थाने में डायल 112 पर तैनात थे। मंगलवार की रात हेड कांस्टेबल ड्यूटी कर रहे थे। लगभग रात को 11 बजे मानपुर पर हेड कांस्टेबल की अचानक तबीयत बिगड़ गई।
इस पर उनके साथ ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने तत्काल हेड कांस्टेबल को उपचार के लिए सीएचसी मे भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने हेड कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया। पुलिसकर्मियों ने सूचना कोतवाल जयवीर सिंह को दी। इस पर कोतवाल सीएचसी पहुंच गए। जानकारी मिलने पर परिजनों मे चीखपुकार मच गई।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में भारत के एक और बड़े दुश्मन की गोली मारकर हत्या, 2015 के उधमपुर हमले का था मास्टरमाइंड
