CM योगी ने परिनिर्वाण दिवस पर डा. आम्बेडकर को किया याद, कहा - सरकार बाबा साहब के विजन को कर रही पूरा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस आज मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी, बसपा प्रमुख मायावती के अलावा कई दल के नेताओं ने बाबा साहब के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि जी। राजधानी के विधानसभा मार्ग पर डा. भीमराव आम्बेडकर महासभा पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने बाबा साहब को याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जीवन पर्यन्त दलितों, शोषितों और वंचितों के उद्धार के लिए काम किया। सीएम ने कहा कि बाबा साहब का विजन था कि इस वर्ग के लोगों को समाज में सशक्त किया जा सके और इसके लिए उन्होंने संविधान का निर्माण भी किया। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार लगातार उनके विजन को साकार करने का काम कर रही है। 

सीएम योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में दलितों, वंचितों और शोषितों को लेकर कोई नीति थी ही नहीं। इसके अलावा जो लोग दलित प्रेम का ढोंग करते थे उन्होंने ही इस वर्ग का सर्वाधिक नुकसान किया है। ऐसे लोगों ने केवल उनकी भावनाओं का इस्तेमाल कर उनके वोट ठगने का काम किया है। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार में राजधानी में बाबा साहब के जीवन दर्शन और शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए एक केंद्र की स्थापना की जा रही है। जहाँ बाबा साहब पर शोध और दूसरी शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा। सीम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने अटल आवासीय विद्यालय, आश्रम पद्धति विद्यालय और अभ्युदय कोचिंग के माध्यम से शोषित वर्ग के बच्चों को शिक्षा की उन्नत धारा से जोड़ा है। इतना ही नहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में मुफ्त शिक्षा,स्वास्थ्य, राशन,आवास,बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को हर वर्ग को उपलब्ध करने का काम किया जा रहा है। 

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सर्व समाज के लिए काम करती है न कि लोगों का चेहरा और जाति देखकर उन्हें लाभ दिया जाता है। सीएम योगी ने कहा कि सभी वर्गों के विकास के लिए ही पीएम मोदी सबका साथ-सबका विकास की दिशा में काम कर रही है। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश में आदेश जारी कर बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम को मनाने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने कहा कि 26 नवंबर की तरह ही 6 दिसंबर और 14 अप्रैल को भी विशेष दिवस निर्धारित कर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

ये भी पढ़ें -डा. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस : CM योगी ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि, लिखा ये संदेश

संबंधित समाचार