मिचौंग तूफान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग, टी आर बालू ने की
नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को द्रमुक के वरिष्ठ सदस्य टी आर बालू ने शक्तिशाली चक्रवाती तूफान मिचाैंग के कारण तमिलनाडु और राजधानी चेन्नई में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण हुई तबाही को देखते हुये इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की गयी। बालू ने शून्य काल में कहा कि चक्रवाती तूफान के प्रकोप के कारण तमिलनाडु के कई इलाकों और राज्य की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है।
उन्होंने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और पूरे तमिलनाडु के लिये खाद्यान्न और अन्य राहत पहुंचाने की केन्द्र सरकार से मांग की। उन्होंने पूरे तमिलनाडु को राष्ट्रीय आपदा से प्रभावित घोषित किये जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में तत्काल केन्द्रीय दल भेजकर मिचौंग तूफान से हुये नुकसान का आकलन कराया जाय।
ये भी पढ़ें - मिचौंग तूफानः भारी बारिश से गिरी चट्टान, कोत्तवलसा-किरंदुल लाइन की सभी ट्रेनें रद्द
