लखनऊ: कार की मांग पूरी न होने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, पुलिस ने दर्ज की FIR

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। अलीगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर एक युवक ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इस पर पीड़िता ने अलीगंज थाने में लिखित शिकायत देते हुए पति समेत पांच ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय के मुताबिक, मेहंदी टोला निवासी शम्मे फरोज शेख की शादी बाराबंकी नवाबगंज के रहने वाले इरशाद अली की बेटी से दिसंबर 2016 में हुई थी।

लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया कि ससुराल में दहेज की अतिरिक्त मांगों को लेकर उसे तरह-तरह की यातनाएं दी जाने लगीं। कई बार उनके पिता ने ससुराल वालों को दहेज के नाम पर रुपये भी दिए। कुछ दिन चुप रहने के बाद ससुराल वाले फिर उनको परेशान करने लगते थे। इस बीच इरशाद सऊदी अबर चले गए। पति के जाने के बाद ससुराल वालों की प्रताड़ना और बढ़ गई। कुछ समय पहले उनके पति वापस लौटे और कार की डिमांड करने लगे।

इस पर पीड़िता ने पति व ससुराल वालों की इस मांग को पूरा करने से साफ मना कर दिया। इस बात पर नाराज पति व ससुराल वालों ने उनके साथ मारपीट की। पति शम्मे फरोज और दोनों बच्चों को साथ मायके लेकर पहुंचा और घर के बाहर तीन तलाक देकर छोड़ दिया। पीड़िता के मायके वालों ने समझौते का बहुत प्रयास किया पर कोई कामयाबी नहीं नहीं मिली। अब तीन तलाक पीड़िता ने अलीगंज थाने में पति इरशाद अली, मामा तैय्यब, ननद रहनुमा, नंदोई नौशाद और सास निगार फातिमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।

यह भी पढ़ें;-सीतापुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार