रामपुर: पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मिलक, अमृत विचार। नगर क्षेत्र में विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने नवविवाहिता की हत्या का आरोप लगाया। नोकझोंक के बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस के आलाधिकारियों ने भी घटना स्थल का जायजा लिया।

उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर स्थित रम्पुरा मोहल्ला निवासी लेखराज की 19 वर्षीय बेटी मनीषा का विवाह 27 जून 2023 को मिलक थाना क्षेत्र के तिराहा गांव निवासी ढकनलाल के पुत्र गोपी के साथ हुआ था। मंगलवार को गोपी और मनीषा, किरन (गोपी की बहन) के घर रामनगर गए थे। जहां किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया। शाम को घर लौटने के बाद मनीषा ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। गोपी के कई बार कहने के बाद मनीषा ने दरवाजा नहीं खोला। गोपी रात में कमरे के बाहर सो गया। 

बुधवार सुबह आठ बजे मनीषा को दरवाजा खोलने की आवाज दी, लेकिन वह नहीं बोली। घबराए गोपी ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि मनीषा कमरे में लगे पंखे से रुपट्टे से लटकी हुई थी। पड़ोसियों की मदद से गोपी ने मनीषा को नीचे उतारा तो देखा मनीषा की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। गोपी अपनी मृतक पत्नी का शव छोड़ घर से फरार हो गया। 

दोपहर 12 बजे तिराहा गांव पहुंचे मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। पुलिस और मृतका के परिजनों में जमकर नोकझोंक हुई। सीओ के एन आनंद ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल के नमूने लिए। शव जाने के बाद घटना स्थल पर परिजन दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए घंटों हंगामा काटते रहे।

ये भी पढ़ें- रामपुर : डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत

 

 

संबंधित समाचार