लखनऊ में बनेगा पानी के ऊपर तैरता रेस्टोरेंट, मन पसंद व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे पर्यटक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोमती नदी में क्रूज चलाने की तैयारी

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पानी के ऊपर तैरता रेस्टोरेंट बनाये जाने की तैयारी चल रही है। यह तैरता रेस्टोरेंट गोमती नदी पर बनाया जायेगा। लखनऊ विकास प्राधिकार गोमती नदी में दो क्रूज चलाने की तैयारी में हैं। इसी क्रूज में रेस्टोरेंट भी होगा। क्रूज में घूमने के साथ ही पर्यटक जायकेदार व्यंजन का भी मजा ले सकेंगे। रात में घूमने का शौक रखने वाले लोगों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।

दरअसल, रिवर फ्रंट से लेकर डालीगंज पुल तक गोमती नदी के दोनों किनारों पर बने पार्कों के रखरखाव पर लखनऊ विकास प्राधिकरण करोड़ों रूपये खर्च करता है। एलडीए ने इसी खर्च को कम करने के लिए क्रूज चलाने का फैसला लिया है। जिससे प्राधिकरण को आर्थिक लाभ भी मिल सके।

एलडीए क्रूज चलाने के साथ ही नदी के दोनो तरफ बने पार्कों में फूड कोर्ट भी विकसित करेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण जल्द ही गोमती नदी पर क्रूज चलाने की तैयारी कर रहा है। इस सुविधा का लाभ पर्यटक उठा सकेंगे। इसके अलावा नदी के किनारे फूड जोन भी बनाये जायेंगे। जिसको किराये पर चलाया जायेगा। जिससे पर्यटकों का मनोरंजन होगा और एलडीए का भी फायदा होगा।

यह भी पढ़ें:-15 साल पुरानी प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत, सर्जिकल ब्लेड से गोदकर पत्नि को उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार