रामनगर: कॉर्बेट के ढेला रेंज में बाघ ने एक और महिला को मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में बाघ ने एक और महिला को मार डाला। महिला बुधवार शाम साथी महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ियां बीनने गई थी। तभी बाघ महिला को जंगल में घसीट ले गया। सूचना मिलने पर पहुंची सीटीआर के कर्मियों की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल में तलाश शुरू की। खोजबीन के बाद महिला का क्षत-विक्षत शव ढेला रेंज के बेलघट्टी क्षेत्र में कालू सिद्ध मजार के पास मिला। वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि यह घटना सावल्दे पूर्वी क्षेत्र की है।

बुधवार शाम लगभग चार बजे रामनगर ढेला मार्ग पर स्थित पटरानी गांव की तीन महिलाएं पटरानी क्षेत्र अंतर्गत कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेस्क्यू सेंटर के निकट रामनगर–ढेला मार्ग पर लकड़ी बीनने गई थीं। जिसमें से एक महिला अनीता (30 वर्ष) पत्नी रमेश राम लकड़ी बीनने जंगल में दूर निकल गई। काफी देर तक अनीता के वापस न लौटने पर साथी महिलाओं ने ग्रामीणों को सूचित किया। जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। काफी खोजने के बाद देर शाम महिला का क्षत- विक्षत शव मिला।

मृतका के चार बच्चे बताए जा रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी ध्यानी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया गया है। घटना से क्षेत्र के लोगों में रोष है। किसान संघर्ष समिति के संयोजक ललित उप्रेती ने आशंका जताई है कि यह वही बाघ है जिसने कुछ दिन पहले पूजा देवी को हाथीडंगर में मारा था। अगर इसे तुरंत नहीं पकड़ा गया तो वन विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

संबंधित समाचार