जेल से रिहा हुए पेरू के पूर्व राष्ट्रपति फुजीमोरी, 25 साल की मिली थी सजा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लीमा। पेरू की संवैधानिक न्यायालय (टीसी) ने एक प्रस्ताव जारी कर पूर्व राष्ट्रपति अल्बर्टो फुजीमोरी की ‘तत्काल रिहाई’ का आदेश दिया। नेशनल पेनिटेंटरी इंस्टीट्यूट ने सोशल मीडिया के माध्यम से गुरुवार को यह जानकारी दी। 

फुजीमोरी स्थानीय समयानुसार बुधवार रात करीब 23:30 बजे लीमा के एटे जिले में स्थित बारबाडिलो जेल के काले दरवाजों से बाहर निकले। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों केइको और केंजी फुजीमोरी से मुलाकात की। उन्हें मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए 25 साल की सजा मिली थी।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ की अपील पर सुनवाई करेगा पाक हाई कोर्ट

संबंधित समाचार