बरेली: भूमि पर कब्जा लेने के बाद शुरू होगा बरेली-सितारगंज फोरलेन का निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली-सितारगंज फोरलेन का निर्माण शुरू होने में अभी और समय लगेगा। हजारों किसानों को प्रतिकर देने के बाद एनएचएआई को भूमि पर भौतिक कब्जा नहीं मिला है। एनएचएआई के अधिकारियों के सामने अर्जित सैकड़ों हेक्टेयर भूमि पर कब्जा लेने की दिक्कत बनी हुई है। 

एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय में चिट्ठी भेज कब्जा दिलाने का आग्रह किया है। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी आशीष कुमार ने तहसीलदार सदर और तहसीलदार नवाबगंज को अर्जित भूमि की पैमाइश कर एनएचएआई के प्रतिनिधि को कब्जा दिलवाने के निर्देश दिए हैं।

पीलीभीत बाईपास पर एयरपोर्ट से लेकर नवाबगंज-पीलीभीत सीमा तक 16 गांवों में हजारों किसानों की भूमि अर्जित की गई है। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी आशीष कुमार ने तहसीलदार सदर और तहसीलदार नवाबगंज को 2 दिसंबर को भेजी चिट्ठी में कहा है कि परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, परियोजना कार्यान्वयन इकाई बरेली ने 29 नवंबर को उन्हें पत्र भेजा। 

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (सितारगंज-बरेली खंड) के फोरलेन चौड़ीकरण के कार्य के लिए जिला बरेली की तहसील सदर के तीन और नवाबगंज के 13 गांवों में अधिग्रहीत की भूमि पर भौतिक कब्जा दिलाने के लिए संबंधित तहसीलदार और संबंधित राजस्व लेखपालों और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया। उन्होंने भौतिक कब्जा लेने के समय अधिग्रहीत भूमि की सही पैमाइश कर भूमि पर कब्जा दिलाने की बात कही है, जिससे वर्तमान और भविष्य में कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो सके। 

वहीं विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने दोनों तहसीलदारों से कहा कि वे अपनी तहसील से लेखपालों को निर्देशित करें कि एनएचएआई कार्यालय से संपर्क कर परियोजना के लिए अर्जित भूमि का स्थल पर कब्जा एनएचएआई के नामित प्रतिनिधि को प्राप्त कराकर आख्या भेजें। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने परियोजना निदेशक को भी अपने अधीनस्थ किसी अधिकारी को नामित करते हुए तहसीलदार सदर और तहसीलदार नवाबगंज से संपर्क कर मौके पर उपस्थित रहकर कब्जा प्राप्त करने के लिए भी कहा है।

ये गांव हैं जिनकी अर्जित भूमि पर कब्जा लेना है
तहसील सदर के ग्राम मुड़िया अहमदनगर, कलापुर व आसपुर खूबचंद और तहसील नवाबगंज के ग्राम लभेड़ा उर्फ बुलंदशहर, खाईखेड़ा, हाफिजगंज, ईध जागीर, ग्रेम, फैज्जुलापुर, उदरनपुर, गरगईया, धौरेरा, इनायतपुर, लाडपुर उस्मानपुर, फरीदापुर गंगा उर्फ नवादा, बहोर नगला गांव।

ये भी पढे़ं- बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में गरजे तमाम कॉलेजों के शिक्षक, जारी परीक्षा कार्यक्रम का जताया विरोध

 

 

संबंधित समाचार