रुद्रपुर: विवाहिता ने लगाया ससुरालियों पर धोखा देने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। जीबी पंत विश्वविद्यालय में पीएचडी की शिक्षा ग्रहण करने वाली एक विवाहिता ने ससुरालियों पर कम दहेज लाने का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दहेज लोभी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार तिलियापुर शक्ति फार्म सितारगंज व हाल निवासी स्वर्ण जयंती भवन पंतनगर विवि निवासी पूजा देवी ने बताया कि वह पंतनगर विवि से पीएचडी की शिक्षा ग्रहण कर रही है। बताया कि 9 दिसंबर 2020 को उसका विवाह फूलबाग तराई भवन पंतनगर निवासी अभिषेक कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था। शादी से पहले ससुर डॉ. प्रमोद कुमार और सास रानी सिंह ने आश्वासन दिया था कि शादी के बाद बेटा व बहू एलायंस कॉलोनी स्थित उनके आवास में रहेंगे।

शादी में मायके वालों ने लाखों रुपया खर्च किये। इसके बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पति, सास व ससुर ने रुद्रपुर स्थित मकान में रहने से इंकार कर दिया और कम दहेज लाने का ताना मारना शुरू कर दिया। आरोप था कि शारीरिक एवं मानसिक यातनाएं इतनी बढ़ने लगी कि उसे भूखा प्यासा रखा जाने लगा और उसकी पढ़ाई को प्रभावित करने का प्रयास किया।

आरोप था कि 15 अगस्त 2021 को ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और फिर जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी। विवाहिता का आरोप था कि पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह यातनाएं सहती रही और इसकी शिकायत एसएसपी से की। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने अब कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार