रुद्रपुर: चीनी मिलों को भेजी 1 करोड़ 60 लाख कुंतल गन्ने की डिमांड
रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर जनपद में इस बार चार चीनी मिलों से गन्ना विकास विभाग को एक करोड़ 60 लाख रुपये की डिमांड मिली थी। चीनी मिलों की यह डिमांड भेज दी गयी है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार चीनी मिलों को आयी डिमांड कम नहीं होने दी जाएगी।
गन्ना विकास विभाग के सहायक गन्ना आयुक्त कपिल मोहन ने बताया कि इस बार नादेही जसपुर चीनी मिली से 30 लाख कुंतल गन्ने की डिमांड आयी है। इसी तरह किच्छा चीनी मिल से 48 लाख कुंतल, सितारगंज चीनी मिल से 34 लाख कुंतल और बाजपुर चीनी मिल से 48 लाख कुंतल गन्ने की डिमांड आयी थी।
जबकि वर्ष 2022 में 134 लाख कुंतल और वर्ष 2021 में 115 लाख कुंतल गन्ने की डिमांड आयी थी। डिमांड के हिसाब से सभी चीनी मिलों को गन्ना भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि चीनी मिलों की डिमांड के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में गन्ना उपलब्ध है।
