संभल: मां के साथ जा रहे बालक को कुत्तों ने किया जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में मां के साथ जा रहे सात साल के बालक को कुत्तों ने जबड़े में दबाकर खेत में खींच लिया। मां - बेटे की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो किसी तरह बालक को कुत्तों से छुड़ाया। कुत्तों के हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया।

थाना क्षेत्र के गांव मवई ठाकुरान निवासी जाहिद हुसैन का 7 वर्षीय बेटा मोहम्मद फैज शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे अपनी मां फिरदौस के साथ खेत पर जा रहा था। रास्ते में अचानक कुत्तों का झुंड सामने से आया और उन्होंने  फैज पर हमला कर दिया। बालक जमीन पर गिरा तो कुत्ते बालक को जबड़े में दबाकर खींचते हुए खेत में ले गए। मां फिरदौस ने बेटे को छुड़ाने का प्रयास किया तो कुत्ते फिरदौस पर भी हमलावर हो गए।

मां बेटे की चीख पुकार  सुनकर आसपास खेतों पर काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। किसानों ने लाठी डंडों से  कुत्तों के कब्जे से बालक   को छुड़ाया। तब-तक कुत्तों ने मोहम्मद फैज को बुरी तरह जख्मी कर दिया था। मौके पर पहुंचे परिजन आनन फानन में मोहम्मद फैज को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में बच्चे का इलाज किया जा रहा है।
      
कुत्ते लगातार कर रहे बच्चों पर हमले
संभल।  मांस खाने के आदी हो चुके गली के कुत्ते सुनसान जगह पर बच्चे को देखते ही हमला कर देते हैं। कुत्ते बच्चे का मांस नोचना शुरु कर देते हैं। बचाने में देर हो जाये तो जान ही लेकर छोड़ते हैं। एक सप्ताह पहले ही रुकनुद्दीन सराय में दो बच्चों पर कुत्तों ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। इससे पहले सरायतरीन में भी कुत्तों ने बच्चों पर हमला कर घायल किया था।

ये भी पढ़ें:- संभल : माइक्रोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा को लेकर खास वार्ड तैयार, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

संबंधित समाचार