शिवराज का बरेली तबादला, राधेश्याम राय बने गोंडा के नए एएसपी
गोंडा, अमृत विचार। जिले में 3 वर्षों से तैनात रहे अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति का शुक्रवार की देर रात तबादला कर दिया गया। शिवराज को बरेली जिले में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर तैनाती मिली है। उनके स्थान पर लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण के पद पर तैनात रहे राधेश्याम राय को गोंडा जिले का नया एएसपी बनाया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर शिवराज प्रजापति का कार्यकाल जिले में सराहनीय रहा। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पुलिसिंग को मजबूत बनाने का काम किया। शिवराज को साइबर क्राइम का एक्सपर्ट माना जाता है। साइबर ठगी का शिकार होने वाले सैकड़ों पीड़ितों को उनके प्रयास से धनराशि वापस मिल सकी। गोंडा में तैनाती के दौरान साइबर क्राइम पर उन्होंने पुस्तक भी लिखी। जिसके लिए उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से भी सम्मानित किया गया।
शिवराज के स्थान पर लखनऊ मुख्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण के पद पर तैनात रहे राधेश्याम राय को गोंडा का नया पर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। राधेश्याम राय मूल रूप से मऊ जनपद के रहने वाले हैं और 2001 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। उन्हे इसी वर्ष फरवरी में एएसपी प्रशिक्षण के पद पर तैनात किया गया था। अब वह गोंडा जिले के नए अपर पुलिस अधीक्षक होंगे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : UP में 42 अपर पुलिस अधीक्षक के तबादले, मुख्यालय से आदेश जारी - देखें पूरी List
