मुरादाबाद : रैली निकालकर नेत्रदान महादान के प्रति किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ब्लाइंड वाक रैली निकालकर लोगों को नेत्रदान के लिए जागरूक करते रोटरी क्लब मुरादाबाद के पदाधिकारी व सदस्य और अन्य लोग

मुरादाबाद। रोटरी क्लब मुरादाबाद, मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एमआईटी परिसर से 'ब्लाइंड वॉक' रैली निकाली गई। परिसर से मुख्य सड़क तक निकली रैली में शामिल लोगों ने 'नेत्र दान महा दान' का संकल्प लेकर दूसरों को जागरूक किया। 

क्लब के अध्यक्ष शरमिताभ व सचिव राजीव सक्सेना ने बताया कि ब्लाइंड वॉक का उद्देश्य दृष्टि बाधितों की दुर्दशा के बारे मे जागरूकता फैलाना और नेत्रदान का महत्व बताकर दृष्टिदूत तैयार करना है। रोटरी इंटरनेशनल व रोटरी क्लब मुरादाबाद जिले में सभी रोटरी सदस्यों के साथ मिलकर नेत्रदान मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं।

रैली में राजेश खन्ना, अनुभा गुप्ता, वीना सिन्हा, सौरभ चौधरी, एमआईटी के निदेशक डा. रोहित गर्ग, चेयरमैन अनिल अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, मनुज अग्रवाल, गुरविंदर सिंह, मीनू यादव आदि शामिल हुए।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ओपीडी में चिकित्सकों का इंतजार कर लौटे मरीज और परिवार के लोग

संबंधित समाचार