मादक पदार्थों की बिक्री, अवैध शस्त्र, जुआ-सट्टा के विरुद्ध अभियान चला करें कार्रवाई: एसएसपी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीना ने शुक्रवार देर रात सीओ और थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने उन्हें मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री, अवैध शस्त्र, जुआ-सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लंबित विवेचनाओं एवं शिकायतों का त्वरित निस्तारण व लंबित प्रकरणों की संख्या कम करने के उद्देश्य से सुपरविजन अधिकारी और थाना, चौकी प्रभारियों से अनसुलझे, लंबित मामलों पर चर्चा की। निस्तारण में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।

एसएसपी ने सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि भूमि विवादों के मामलों में दोनों पक्षों की बात सुनें, इसके बाद ही सही व गलत का निर्णय लेकर न्याय पूर्वक कार्रवाई करें। एसएसपी ने थानावार लंबित अपराध, शिकायत, सम्मन, वारंट आदि के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की।

एसएसपी ने गुमशुदा व्यक्तियों और बालक, बालिका की तलाश व बरामदगी करने को कहा। साक्ष्य के आधार पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। महिला एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाएं। कहा कि महिलाओं के प्रार्थना पत्रों को अनदेखा न करें, उनके निस्तारण में विशेष गंभीरता दिखाएं। 

एसएसपी ने सीओ व थानाध्यक्षों से कहा कि लंबित गंभीर मामलों के साथ-साथ चिटफंड कंपनी से संबंधित शिकायतों एवं आईटी एक्ट प्रकरणों की अपने स्तर पर समीक्षा कर पुलिस टीम बनाकर कार्रवाई की जानी चाहिए। कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के तहत जनता से संपर्क कर ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम संचालित करें। थाना प्रभारी अधीनस्थों पर नियंत्रण रखें एवं आगंतुकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार रखें। महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों से संबंधित मामलों का त्वरित निराकरण हो। बैठक में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी देहात संदीप कुमार मीना व सभी सर्किल के पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

एसएसपी ने दी सलाह सूचना तंत्र को करें विकसित
एसएसपी हेमराज मीना ने अपराध समीक्षा बैठक में सर्किल एवं थाना अधिकारियों को सलाह दी। कहा कि आगामी त्योहार और आम चुनाव की दृष्टि से पुलिस सूचना तंत्र को और अधिक विकसित करें। शहर, कस्बा, देहात क्षेत्र के वरिष्ठ जनों से निरंतर संपर्क बनाए रखें, उनका सम्मान भी करें। उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र मजबूत कर संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट, चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए।

वीआईपी मूवमेंट से पहले सुरक्षा पर बरतें विशेष सावधानी
एसएसपी ने सीओ और थानाध्यक्षों से कहा है कि वीआईपी मूवमेंट के पहले थाना, चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत रहती है। न्यायालय से जारी सम्मन-वारंट की तामीली एवं न्यायिक कार्यों को पूर्ण जवाबदेही के साथ समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। थानों पर लंबित माल के आवश्यक निराकरण करने व क्षेत्र के सामाजिक संस्थानों, व्यापारियों एवं नागरिकों से संपर्क कर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने को कहा है।

ये भी पढ़ें:-  बांग्लादेश में पहली बार महिलाएं ‘फायरफाइटर’ में शामिल, बांग्लादेशी गृह मंत्री ने अग्निशामकों का किया स्वागत

संबंधित समाचार