रुद्रपुर: गीता मेहरा सड़क हादसा प्रकरण में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पंजाब में तैनात सूबेदार की पत्नी गीता मेहरा सड़क हादसा मौत प्रकरण में पुलिस ने स्कूटी चालक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और ओवरलोड ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

जानकारी के अनुसार जनपथ रुद्राक्ष कॉलोनी निवासी चंद्रशेखर तिवारी ने तहरीर देकर बताया कि 7 दिसंबर की रात 11 बजे वह अपनी स्कूटी संख्या-01डी-2722 से शादी समारोह से वापस लौट रहा था और उस वक्त स्कूटी पर पड़ोस में रहने वाले पंजाब में तैनात सूबेदार मदन सिंह की 42 वर्षीय पत्नी गीता मेहरा भी सवार थी। इंदिरा चौक से होते हुए जब वे नगर निगम के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे ओवरलोड ट्रक संख्या यूपी-21एएन-7115 के चालक ने स्कूटी पर टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी पर सवार गीता मेहरा ट्रक के नीचे आ गयी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहा युवक छिटककर सड़क के दूसरी ओर जा गिरा जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में लिए गए ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार