Kanpur Ganga Barrage: डीसीपी सेंट्रल व एसीपी कर्नलगंज ने बैराज में चलाया अभियान, 49 बाइकर्स को दिलाई ये शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में डीसीपी सेंट्रल व एसीपी कर्नलगंज ने गंगा बैराज में चलाया अभियान।

कानपुर में डीसीपी सेंट्रल व एसीपी कर्नलगंज ने गंगा बैराज में अभियान चलाया। इस पर पुलिसकर्मियों ने 49 बाइकर्स का 1.25 लाख रुपये जुर्माना लगाया।

कानपुर, अमृत विचार। तेज रफ्तार बाइक सवार स्टंटबाजों पर लगाम लगाने के लिए शनिवार शाम पुलिस ने बैराज पर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने 49 तेज रफ्तार बाइकर्स को पकड़ कर 1.25 लाख रुपये का जुर्माना किया। इसके साथ ही सभी को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। 

गंगा बैराज पर हर रोज तेज रफ्तार बाइक सवारों की स्टंटबाजी का कहर देखने को मिलता है। स्टंटबाजी के दौरान कई बार राहगीरों की जान तक जा चुकी है। इसके साथ ही स्टंटबाज भी अक्सर हादसों का शिकार होते रहते है, लेकिन इन सब के बावजूद भी बैराज पर स्टंटबाजों का कहर जारी है।

बैराज पर स्टंटबाजी पर रोक लगाने के लिए शनिवार शाम डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने नेतृत्व में अभियान एसीपी कर्नलगंज मो. अकमल खान, नवाबगंज, कोहना पुलिस व ट्रैफिक की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया।

पुलिस के अभियान को देख बैराज पर स्टंटबाजी कर रहे युवक भागने लगे, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवारों को पकड़ा। ट्रैफिक पुलिस ने ओवर स्पीड में बाइक चलाने पर 49 बाइक सवारों का 1.25 लाख का चालान किया। इस दौरान पुलिस ने सभी बाइक सवारों से यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

ये भी पढ़ें- Kanpur में दिनदहाड़े चाकूओं से गोदकर युवक की हत्या... मामूली विवाद में सीने पर किया पार, CCTV में घटना कैद

संबंधित समाचार