Video: सुल्तानपुर जेल में ही हुई थी दो बंदियों की हत्या, सीजेएम जांच में हुआ खुलासा - अमिताभ ठाकुर ने कही ये बड़ी बात
दर्ज नहीं हुआ केस तो आजाद अधिकार सेना करेगी जेल मुख्यालय लखनऊ के सामने विरोध प्रदर्शन
सुल्तानपुर / लखनऊ, अमृत विचार। जिला कारागार परिसर में 21 जून 2023 को पेड़ से लटकते मिले दो विचाराधीन बंदियों के शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। तत्कालीन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सपना त्रिपाठी ने अपनी जांच रिपोर्ट में दोनों कैदियों की मौत को हत्या करार दिया है। रिपोर्ट में वारदात के लिए तत्कालीन जेल प्रशासन को जिम्मेदार बताया है। वहीं, इस मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने जांच रिपोर्ट के आधार पर तीन दिन में हत्या का मुकदमा दर्ज न होने पर जेल मुख्यालय लखनऊ के सामने अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
सीजेएम ने अपनी रिपोर्ट में किया खुलासा
सीजेएम सपना त्रिपाठी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मृतक विजय के शरीर पर चोटें व नाखून नीला होना इस ओर दर्शित करता है कि मृतकगण को संभवतः किसी नशीले पदार्थ के प्रभाव में फांसी लगाई गई है। जिसमें जेल प्रशासन की भूमिका अर्थात संलिप्तता स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है। अतः मामला स्पष्ट रूप से आत्महत्या का नहीं है। अपितु फोर्सफुल हैंगिंग का प्रतीत होता है। अर्थात हत्या का है। जिसका पूर्ण रूप से जिम्मेदार जेल प्रशासन ही है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट जनपद न्यायाधीश, सहायक रजिस्ट्रार (लॉ), राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व जिलाधिकारी सुलतानपुर को भेजी है।
ये था मामला
अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के लोरिकपुर निवासी करिया उर्फ विजय पासी और मनोज रैदास को 26 मई 2023 को मुर्गी फार्म संचालक ओम प्रकाश यादव की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे 30 मई को जिला कारागार अमहट के 19 नंबर बैरक में रखा गया था। 21 जून को दोनों के शव जेल परिसर के बाग में स्थित पेड़ से चादर के एक फंटे से लटकता हुआ मिला था। तत्कालीन डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन बर्मा, अयोध्या रेंज के डीआईजी प्रवीन कुमार, डीआईजी जेल हेमंत कुटियाल ने यहां कैंप किया था। परिवार के लोग दोनों की मौत को साजिश बताया था। पोस्टमार्टम में दम घुटने की बात अधिकारी बता रहे थे। डीएम के अनुरोध पर जिला जज ने मामले में मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया था।
तीन दिन में एफआईआर नहीं तो होगा आंदोलन : ठाकुर
आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डा. नूतन ठाकुर ने बताया कि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने 22 जून 2023 को जिला जेल सुलतानपुर में विचाराधीन कैदी करिया उर्फ विजय पासी पुत्र जग नारायण और मनोज रैदास पुत्र रांगीलाल की कथित रूप से फांसी लगाने से हुई मृत्यु के संबंध में मजिस्ट्रियल जांच में प्राप्त परिणाम के आधार पर तत्काल हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने रविवार को कहा कि कैदियों की मौत के संबंध में तीन दिनों में हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज हुआ तो जेल मुख्यालय लखनऊ के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि पहले जेल प्रशासन ने इन दोनों कैदियों द्वारा मानसिक अवसाद के कारण फांसी लगाने का दावा किया था। किंतु सीजेएम सपना त्रिपाठी द्वारा की गई मजिस्ट्रियल जांच में पाया गया कि मृत्यु का कारण एंटी मॉर्टम हैंगिंग तो है किंतु उनके पोस्टमार्टम से स्पष्ट है कि मृतक गण को किसी नशीले पदार्थ के प्रभाव में उनकी इच्छा के विरुद्ध फांसी पर लटकाया गया। जिसके कारण यह मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या का है। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जेल प्रशासन की है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह रिपोर्ट शासन के पास पहुंच गई है किंतु जानबूझकर मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से तीन दिनों में इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर जेल अधीक्षक सहित अन्य जिम्मेदार अफसरों को निलंबित किए जाने की मांग की है और कहा है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो आजाद अधिकार सेना जेल मुख्यालय, लखनऊ के सामने अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन करेगी।
अमृत विचार ने भी आत्महत्या पर उठाए थे सवाल
जिला कारागार में दो कैदियों की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत पर प्रशासन के दावे पर ‘अमृत विचार‘ ने सवाल उठाया था। 22 जून के अंक में पहले पेज पर सुलतानपुर जेल में पेड़ से लटकते मिले दो कैदियों के शव शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। अंदर के पेज पर मामूली विवाद में हुई अधेड़ की हत्या में जेल गए थे दोनो कैदी शीर्षक से विस्तार से खबर प्रकाशित हुई थी। 23 जून को ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठ रहे सवाल, कटघरे में जेल प्रशासन‘ शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश हुए थे।
सुल्तानपुर जेल में दो बंदियों की हत्या, अमिताभ ठाकुर ने कही ये बड़ी बात pic.twitter.com/25Ws7hfYUQ
— amrit vichar (@amritvicharlko) December 10, 2023
ये भी पढ़ें -मायावती का बड़ा ऐलान - आकाश आनंद को बनाया उत्तराधिकारी, बैठक के दौरान लिया गया फैसला
