बहराइच : एक किलो चरस के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
रूपईडीहा / बहराइच, अमृत विचार। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने जांच के दौरान एक नेपाली नागरिक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस को एसएसबी ने सीज कर दिया है। जबकि नेपाली अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 59वीं बटालियन के उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव के निर्देशन में जवान आने जाने वाले यात्रियों की जांच कर रहे थे। शाम 7.30 बजे जांच के दौरान के नेपाली नागरिक भारतीय सीमा में प्रवेश करता दिखा। संदिग्ध हालात दिखने पर एसएसबी के जवानों ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान नेपाली नागरिक के पास से एक किलो चरस बरामद हुई।
एसएसबी के उप कमांडेंट ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम गोविंदा चलौने पुत्र दर्दे चलौने निवासी घुमना ग्राम पालिका बारेकोट थाना जाजरकोट नेपाल बताया। इस पर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद चरस को सीज कर दिया गया है। कार्यवाई के दौरान एसएसबी और पुलिस के जवान शामिल रहे।
