Video - मायावती के साथ ही बैठक में आकाश ने ली थी एंट्री, पदाधिकारियों ने फैसले पर जताई खुशी
लखनऊ, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने आज पदाधिकारियों के साथ बैठक में अपने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। आकाश यूपी और उत्तराखंड छोड़कर अन्य राज्यों में पार्टी के लिए काम करेंगे। आज बसपा कार्यालय में आकाश आनंद ने अध्यक्ष मायावती के साथ ही एंट्री ली। इस ऐलान से पहले ही बसपा पदाधिकारी आपस में ये कयास लगा रहे थे। बसपा के विधानपरिषद सदस्य भीम राव आंबेडकर ने कहा, "हमें आकाश आनंद के रूप में एक युवा नेता मिला है। जिस राज्य में पार्टी संगठन कमजोर है, वहां आनंद पार्टी को मजबूत करेंगे।" पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल से जब आनंद के मायावती के उत्तराधिकारी बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''पूरा बहुजन समाज खुश है।'' हालांकि, पार्टी के आधिकारिक बयान में ऐसी किसी घोषणा का उल्लेख नहीं किया गया है।
रविवार को बैठक के दौरान (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने गरीबों, पिछड़ों और वंचित समाज को ‘वोट हमारा, राज तुम्हारा’ की शोषणकारी व्यवस्था से मुक्ति दिलाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में दोगुनी मेहनत कर पार्टी का जनाधार बढ़ाने का आह्वान किया है। उन्होंने पार्टी की अखिल भारतीय बैठक में देश के विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के बारे में विस्तृत दिशानिर्देश दिये। बसपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आंबेडकरवादी पार्टी के रूप में बसपा का प्रयास बहुजन समाज के विभिन्न अंगों को आपसी भाईचारे के आधार पर जोड़कर उनकी राजनीतिक शक्ति बाबा साहब डॉक्टर आंबेडकर की सोच के मुताबिक विकसित करने की है ताकि सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके सभी गरीब व बहुजन समाज के लोग अपना उद्धार स्वयं करने योग्य बन जायें।’’
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जन व देशहित की नीति और सिद्धान्त के बजाय विरोधी पार्टियों की धनबल, लुभावने वादों व छलावेपूर्ण दावों के सहारे राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ का ठीक से सामना करने के लिए ‘दोहरी मेहनत’ से संगठन की मजबूती व जनाधार को बढ़ाएं ताकि ‘वोट हमारा, राज तुम्हारा’ की लगातार चली आ रही शोषणकारी व्यवस्था से सर्वसमाज के गरीबों एवं अन्य मेहनतकश बहुजनों को इससे जल्द मुक्ति मिल सके।
मायावती के साथ ही बैठक में आकाश ने ली थी एंट्री, पदाधिकारियों ने फैसले पर जताई खुशी pic.twitter.com/x0FRSMnkP3
— amrit vichar (@amritvicharlko) December 10, 2023
ये भी पढ़ें - मायावती का बड़ा ऐलान - आकाश आनंद को बनाया उत्तराधिकारी, बैठक के दौरान लिया गया फैसला
