माफिया अतीक व अशरफ की काली कमाई को सफेद करने वालों पर ईडी और पुलिस की नजर टेढ़ी, जल्द होने जा रही कार्रवाई!
प्रयागराज। माफिया अतीक व अशरफ की काली कमाई को सफेद करने वालों को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। इस खुलासे के बाद ईडी व प्रयागराज पुलिस को आगे की कार्रवाई करने में काफी मदद मिलेगी। पुलिस और ईडी ने अब इन बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरु कर दी है।
माफिया अतीक अहमद व अशरफ की मौत के बाद कई बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। इन खुलासों में सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब इनकी काली कमाई को ठिकाने लगाने में बड़े बिल्डर व कुछ सफदपोशों का होना सामने आया। माफिया बंधु के लिए बहुत से करीबी लोग काम करते थे। बिल्डर अतुल द्विवेदी व अतुल मिश्रा व दिल्ली में तैनात इनकम टैक्स विभाग के एक बडे़ अधिकारी का नाम इसमें सामने आ रहा है।
बता दें कि ईडी ने अतीक के करीबियों के यहां छापेमारी में पैसों के साथ-साथ पैसों को ठिकाने लगाने वालों के खिलाफ जांच तेज कर दी है। इनकम टैक्स विभाग के एक आधिकारी ने अपने व पिता लाल के नाम प्रयागराज के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइंस में युगांतर होटल व झलवा इलाके में युगांतर रिसोर्ट बनाया है। जिसपर ईडी की नजर पड़ चुकी है।
होटल व रिसोर्ट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत सैकड़ों करोड़ रुपए बताई जा रही है। सवाल यह उठता है कि आखिर इनकम टैक्स विभाग के आधिकारी के पास इतना पैसा कहा से आया। फिलहाल यह जांच का विषय है, लेकिन इस खुलासे के बाद ईडी ने इस होटल व रिसोर्ट को जांच में शामिल जरूर कर लिया है।
माफिया ब्रदर्स की काली कमाई को सफेद करने वाले करीबी बिल्डर अतुल द्विवेदी व अतुल मिश्रा और दिल्ली में रहने वाले इनकम टैक्स विभाग के एक बड़े आधिकारी ने मिलकर कई कंपनियां बनाई हैं जिसमें शिखर एग्रो टीच प्राइवेट लिमिटेड, मां शीतला एग्रो टीच प्राइवेट लिमिटेड, यारा हॉस्पिलीटी प्राइवेट लिमिटेड, आईपा कंसलटेंसी एलएलपी प्राइवेट लिमिटेड, मेट्रो शिखर एग्रो टीच प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बनाई गयी कम्पनियां इसमें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: महाकुंभ की तैयारी देख भड़के मंडलायुक्त, अधिकारियों को लगाई फटकार, दिया यह कड़ा निर्देश!
