मुरादाबाद : जिलों में धान खरीद बढ़ाकर सीएमआर उतारने में तेजी लाएं-मंडलायुक्त

मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में हुई धान खरीद की समीक्षा बैठक

मुरादाबाद : जिलों में धान खरीद बढ़ाकर सीएमआर उतारने में तेजी लाएं-मंडलायुक्त

अपने कार्यालय सभागार में धान खरीद की समीक्षा बैठक करते मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह

मुरादाबाद। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि मुरादाबाद संभाग के पांचों जिलों में धान खरीद बढ़ाकर सीएमआर उतारने में तेजी लाएं। संभागीय खाद्य नियंत्रक मनोज कुमार ने बताया कि संभाग में अब तक 32114 किसानों से 260197.02 मीट्रिक टन धान खरीद हुई है।

मुरादाबाद जिले में 50.32,  सम्भल 41.29 प्रतिशत, अमरोहा में 64.18, बिजनौर में 40.48 और बिजनौर जिले में 49.76 प्रतिशत धान खरीद लक्ष्य के अनुरूप हो चुकी है। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी मुरादाबाद राजेश्वर प्रताप सिंह सहित अन्य जिलों के खाद्य विपणन अधिकारी और खाद्य एजेंसियों के जिला प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पक्की होंगी महानगर के प्रमुख सड़कों की पटरियां, सुचारू होगा आवागमन