रामनगर: विदेश में गम्भीर रोग से जूझ रहे पति को एयर एंबुलेंस से भारत वापस लाने की सरकार से लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। रामनगर क्षेत्र के मोहल्ला बंबाघेर निवासी लक्की मेहरोत्रा करीब एक वर्ष पूर्व साउथ अफ्रीका रोजी-रोटी कमाने के लिए गए थे। वर्तमान में लक्की साउथ अफ्रीका में बीमारी के चलते जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

सोमवार को उनकी पत्नी प्रिया मेहरोत्रा ने बताया कि उनके पति साउथ अफ्रीका में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं तथा कुछ दिन से उनके अचानक जब स्वास्थ्य खराब हुआ तो उनके सहयोगियों द्वारा उन्हें उपचार के लिए साउथ अफ्रीका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों द्वारा उनकी कराई गई विभिन्न जांचो में उनकी किडनी के अलावा कई अन्य परेशानियां उजागर हुई।इसके बाद उनके पति जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार से अपने पति को शीघ्र एयर एंबुलेंस के माध्यम से भारत लाने की मांग की है। कहा कि यदि सरकार उनकी मदद करती है तो उनके पति का भारत में अच्छा उपचार होने के साथ ही उनके परिवार की खुशियां लौट आएंगी और उन्हें एक नई जिंदगी भी मिलेगी।उन्होंने कहा कि उनके दो मासूम बच्चे भी हैं तथा लक्की की हालत के बाद पूरा परिवार चिंतित है।

संबंधित समाचार