बाराबंकी: छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने बिखेरी छठा, सामूहिक नृत्य, गीता, वंदना व नाटिका ने खूब लूटी वाहवाही

बाराबंकी: छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने बिखेरी छठा, सामूहिक नृत्य, गीता, वंदना व नाटिका ने खूब लूटी वाहवाही

रामनगर, बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा के सांस्कृतिक मंच पर विद्यालयों के बच्चों के द्वारा डॉ: आलोक शुक्ला के संचालन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सर्वप्रथम प्रशांत बाल विद्या मंदिर की छात्रा शगुन, मुस्कान, अनुष्का, श्रद्धा, निधि, सौम्या, निशि, गीतांजलि, आयुषी ने मां सरस्वती की वंदना हे शारदे मां, हे शारदे मां अज्ञानता से मुझे तार दे मां प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

Untitled-15 copy

इसके बाद इंटर कॉलेज की छात्रा रानी, नेहा, मानसी, पलक, गरिमा ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। कांती महाविद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाह वाही बटोरी। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सूरतगंज के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।

इसके बाद छात्रा मुन्नी, आरती, सोनम, आशा, मोनू ने लोकनृत्य प्रस्तुति दी। वही केजीबीवी रामनगर के बच्चो ने धरती करे पुकार नृत्य नाटिका पर सामूहिक रुप से लोकनृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा रेशमा, अंशिका, किरन आदि ने कर हर मैदान फतेह महिला शक्ति विषय पर सामूहिक नृत्य दिखाया।

छात्रा अंजलि अंजू ने लड़की हो तुम जाने दो मोटिवेशन गीत गाकर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद छात्रा मनीषा ने आयो रे आयो रे मेरा ढोलना गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बीआरजी पब्लिक इंटर कॉलेज बरैया सूरतगंज की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।

जीआईसी सूरतगंज की छात्रा संध्या, सपना ने दो नैना घनश्याम के गीत पर सांस्कृतिक नृत्य किया। पायल, अनामिका ने राधा रानी कहो तो जान दे दूं गीत पर नृत्य कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। सपना मौर्या ने तिरंगा ऊंचा रहेगा देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। जय मां सरस्वती मोंटेसरी स्कूल माधव जलालपुर के विद्यार्थियों ने मेरे प्यारे वतन तुमको सत सत नमन देश भक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।

यह भी पढे़ं: हरदोई: ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार दो युवकों की मौत, एक बुरी तरह से हुआ जख्मी