चित्रकूट: मारपीट में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम, सीओ के आश्वासन के बाद खुला ट्रैफिक
चित्रकूट। कोतवाली अंतर्गत पुरानी बाजार में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने सोमवार देर शाम चौराहे पर एनएच पर शव रखकर जाम लगा दिया। सीओ हर्ष पांडेय ने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 22 जगदीशगंज में शनिवार को शंभू रायकवार (47) पुत्र सीताराम के पुत्र का वहीं रहने वाले नर्वद निषाद के पुत्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि इस पर इन लोगों ने दोनों को मारने की धमकी भी दी थी।
शंभू नागपुर में किसी खदान में मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार, रविवार को उसे नागपुर जाना था। इस वजह से वह नर्वद के घर कहने गया था कि अब झगड़ा न बढ़ाएं। आरोप है कि इस पर नशे में धुत दादा, नर्वद, लालू पुत्र खुल्लु निषाद आदि ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। जब तक घरवालों को भनक लगती, चारों ने उसे मारपीट कर अधमरा कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शंभू को जिला अस्पताल भेजा था, जहां से उसे प्रयागराज रिफर कर दिया गया। रविवार को इसकी मौत हो गई। परिजन सोमवार को शव कर्वी लाए और शाम लगभग पांच बजे चौराहे पर शव रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सीओ सिटी ने इनको समझाया बुझाया।
पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में धुत लोगों ने मारपीट की थी। शंभू के भतीजे जय रायकवार ने तहरीर दी थी, जिस पर चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। मौत के बाद अब धारा 302 की बढ़ोतरी की जाएगी। फिलहाल दो आरोपी नर्वद और उसके पिता खुल्लु निषाद को पकड़ लिया गया है।
