रामपुर:  बाजपुर मार्ग पर चेचिस ने कार को मारी टक्कर, पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सभी घायलों को स्वार से रामपुर जिला चिकित्सालय किया रेफर, मचा कोहराम, चेचिस चालक के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा

रामपुर/ मसवासी, अमृत विचार। टांडा-बाजपुर मार्ग पर तेज रफ्तार चेचिस ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर अवस्था में स्वार से रामपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया। दुर्घटना से मार्ग पर कोहराम मच गया। वहीं ट्रैक्टर भी चेचिस की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर भीड़ जुट गई।

बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे चेचिस रुद्रपुर के सिडकुल से टांडा बाजपुर मार्ग होकर हरियाणा जा रहा था। मिलक खौद के सत्संग भवन के निकट चेचिस के चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस दौरान चेचिस ने कार में सामने से टक्कर मार दी। जिसमें कार में सवार शावेज (22), शाहजहां (30), इरशाद (40), शौकीन (35), नर्गिश और कार चालक निवासी ग्राम इमरताराय थाना स्वार गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा होते ही मार्ग पर राहगीरों की भीड़ जुड़ गई। उन्हें आनन फानन में एक वाहन से स्वार अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में शावेज की ओर से चेचिस चालक के खिलाफ लापरवाही से चलाने का स्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ठंड से बढ़े बुखार, सर्दी जुकाम के मरीज, सीने में दर्द की भी शिकायत

संबंधित समाचार