रायबरेली: सीएम सामूहिक विवाह में 290 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ
रायबरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के कुशल निर्देशन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन गन्ना कांटा मैदान सातंव में सकुशल संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 290 जोड़ों का विवाह हुआ। जिलाधिकारी और उद्यान मंत्री ने इन वैवाहिक जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें आशीर्वाद दिया।
समाज कल्याण अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरचंदपुर 46,सातंव 29,खीरो 13,लालगंज 3,सरेनी 3,बछरांवा 78, शिवगढ़ 72,महराजगंज 43, नगर पंचायत बछरांवा 1,नगर पंचायत महाराजगंज 1,नगर पंचायत शिवगढ़ 1 जोड़े का विवाह हुआ। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के अतिरिक्त अन्य लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -बहराइच के युवक की पंजाब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फैक्ट्री में करता था काम
