ट्रम्प प्रशासन की चीन संबंधी नीतियों ने अमेरिका को और अधिक असुरक्षित बना दिया है: जेनेट येलेन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

वाशिंगटन। अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चीन संबंधी नीतियों ने अमेरिका को वैश्विक अर्थव्यवस्था में ‘ज्यादा असुरक्षित और अलग-थलग’ कर दिया है। 

‘अमेरिका-चीन बिजनेस काउंसिल’ के एक कार्यक्रम में येलेन ने बृहस्पतिवार रात कहा कि ट्रम्प प्रशासन ‘‘बुनियादी ढांचे और उन्नत प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में घरेलू निवेश करने में विफल रहा, साथ ही हमारे साझेदारों और सहयोगियों के साथ संबंधों की भी उपेक्षा की गई, जो दशकों में बने और मजबूत हुए थे।’’

 येलेन की यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब अमेरिका एशियाई महाशक्ति के साथ अपने संबंधों को सुधारने का प्रयास कर रहा है। पिछले महीने नवंबर में सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बैठक भी हुई थी। उन्होंने कहा कि चीन पर बाइडन प्रशासन का रुख, ‘‘हमारे आर्थिक संबंधों को ठीक ढंग से संभालने के लिए उद्देश्यपूर्ण तरीके से और सावधानीपूर्वक आगे बढ़ना’’है। 

ये भी पढ़ें- Italy एक्सिओम स्पेस के Space Station के लिए आवास मॉड्यूल का करेगा निर्माण

 

संबंधित समाचार