वाराणसी में सरदार पटेल की प्रतिमा पर CM योगी ने किया माल्यार्पण, कही ये बड़ी बात 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने मलदहिया चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर वाराणसी बीजेपी के विधायक सौरभ सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

सरदार पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेशवासियों की ओर से देश की स्वाधीनता आंदोलन में स्वतंत्र भारत को एक भारत के रूप में बनाने के उनके योगदान को स्मरण करते हुए सरदार पटेल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी जानते है, कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एक महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे और इसके साथ ही स्वतंत्र भारत में उनका योगदान नए भारत के शिल्पी के रूप में रहा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के 653 रियासतों को गणराज्य का हिस्सा बनाया। आज जो भारत है वह सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनो का भारत है। इसलिए पूरा देश भारत की अखंडता के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मरण कर रहा है। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की इन्ही मूल्यों और आदर्शों को ध्यान में रखकर के काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री ने केवड़िया गुजरता में सरदार सरोवर के तट पर नर्मदा नदी के किनारे सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की है। जो वह एक आज तीर्थ बन गया है, जो सरदार पटेल के मूल्यों और आदर्शों को हम सभी को एक नई प्रेरणा प्रदान कर रहा है। आज उनके पावन पुण्यतिथि पर देश इनके आदर्शों का स्मरण कर हम सब उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

ये भी पढ़ें -अयोध्या : कामाख्या धाम चौकी प्रभारी गोविंद अग्रवाल लाइन हाजिर, निरीक्षक पंकज को रौनाही थाने की कमान

संबंधित समाचार