अयोध्या : कामाख्या धाम चौकी प्रभारी गोविंद अग्रवाल लाइन हाजिर, निरीक्षक पंकज को रौनाही थाने की कमान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या,अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने मवई थाने के कामाख्या धाम चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गोविंद अग्रवाल को लाइन हाजिर कर दिया है। रौनाही थाना प्रभारी को तारून का प्रभार दिया है और पंकज सिंह को रौनाही थाने की कमान दी है। वहीं छह निरीक्षक और दो उप निरीक्षक के तैनाती में फेरबदल किया है। 

बताया गया कि एसएसपी ने निरीक्षक पंकज सिंह को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी रौनाही,रौनाही थाने के प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय को थाना प्रभारी तारुन,निरीक्षक रतन सिंह को प्रभारी कोर्ट मॉनिटरिंग सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज,निरीक्षक अशोक कुमार यादव को थाना तारुन से प्रभारी वीआईपी सेल,निरीक्षक संजीव सिंह को थाना कुमारगंज से निरीक्षक अपराध कोतवाली अयोध्या,निरीक्षक मो अली अब्बास खां को पुलिस लाइन से प्रभारी आईजीआरएस सेल तैनात किया है। जबकि पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक अमित शंकर और उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार आजाद को उपनिरीक्षक यातायात बनाया है।  

ये भी पढ़ें -BJP विधायक को आज अदालत सुनाएगी सजा, रेप के मामले में हैं दोषी

संबंधित समाचार