BJP विधायक को आज अदालत सुनाएगी सजा, रेप के मामले में हैं दोषी
सोनभद्र, अमृत विचार। जिले की दुद्धी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामदुलार गोंड को आज कोर्ट सजा सुनाएगी। इन्हें रेप के मामले में दोषी करार दिया गया है। सजा को लेकर एमपीएमएलए कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। बता दें कि इस मामले में 12 दिसंबर को बीजेपी विधायक को दोषी ठहराया गया था। उनके खिलाफ पॉस्को और रेप के मामले में साल 2014 से मुकदमा चल रहा है।
ये मामला साल 2014 के नवंबर माह का है। म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने रामदुलार गोंड पर अपनी नाबालिग बहन से प्रधान पति रहते रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था। रामदुलार गोंड़ पर पीड़िता का फर्जी स्कूल सर्टिफिकेट भी बनवाने का आरोप है।
ये भी पढ़ें -Sardar Patel Death Anniversary : CM योगी ने सरदार पटेल को दी विनम्र श्रद्धांजलि, वाराणसी में किया माल्यार्पण
