Sardar Patel Death Anniversary : CM योगी ने सरदार पटेल को दी विनम्र श्रद्धांजलि, वाराणसी में किया माल्यार्पण
लखनऊ/ वाराणसी, अमृत विचार। आज सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर देश के तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर सन्देश लिखकर सरदार पटेल को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर सीएम योगी ने वाराणसी के मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सीएम योगी ने कहा कि अखंड भारत निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सरदार साहब आधुनिक भारत के शिल्पकार थे।
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आधुनिक भारत के शिल्पकार, 'राष्ट्रीय एकता' के सार्वकालिक प्रतीक, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 15, 2023
राष्ट्र सेवा के प्रति उनकी लौह प्रतिबद्धता हम सभी के लिए महान प्रेरणा है। pic.twitter.com/g83vZ50gSh
ये भी पढ़ें -भजनलाल शर्मा आज लेंगे राजस्थान के सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद
